Edited By : Kailash | Oct 24, 2025, 5:20:00 PM
फेसबुक का धमाका नजर के सामने नजर के पास
फेसबुक जो की मेटा के नाम से भी जाना जाता है उसने एक अलग और रोचक चश्मा बनाया है जिसका नाम "Meta Ray-Ban Display " जो की आज के भाग दौर की ज़िन्दगी में एक अलग अनुभव देने वाला है। बता दे की इस चश्मे में एक 600 x 600 पिक्सेल का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आप मैसेज , कॉल नोटिफिकेशन इत्यादि अपने नजरो के सामने ही देख पाएंगे जिससे की रोज मर्रा की ज़िन्दगी में लोगो को सहूलियत होगी , इसके साथ ही इसको कण्ट्रोल करने के लिए एक ब्रेस्लेट भी दिया गया जो की न्यूरो सेंसेस पर काम करता है मतलब हाथ के उंगलियों के इसरो पे आप अपने स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते है। फ़िलहाल ये अभी भारत में लांच नहीं हुआ है। इसकी कीमत की बात की जाये तो लगभग 799 डॉलर है यानि भारतीय रुपये में इसकी कीमत लगभग 70000 रुपये होते है। उम्मीद की जा रही है की भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग के समय कीमत में उत्तार चढाओ देखने को मिल सकता है पटना से K.K की रिपोर्ट
"नई सोच, नई उम्मीद — जब मातृत्व की परिभाषा बदलने लगी उम्र की सीमाएं"
Oct 25, 2025, 12:05:00 PM
बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार – BPSC और BSSC ने जारी की बड़ी भर्तियाँ
Oct 25, 2025, 11:00:00 AM
Unique Baby Name : 2025 में बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ नाम: ट्रेंडिंग और अर्थपूर्ण नामों की सूची
Jun 03, 2025, 6:48:00 PM