Edited By : Admin | Dec 20, 2025, 6:38:00 PM
मुंबई: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है उनका नया गाना ‘लॉलीपॉप’, जो रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गया है। गाने के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई लोगों ने गाने के बोल, म्यूज़िक और डांस स्टेप्स को लेकर नाराज़गी जताई। दर्शकों का कहना है कि गाने में संगीत की तुलना में बोल्ड विज़ुअल्स और ग्लैमर पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है। कुछ नेटिज़न्स ने गाने को “क्रिंज” बताते हुए इसकी मौलिकता पर सवाल उठाए, जबकि अन्य ने इसे विदेशी पॉप ट्रेंड्स की नकल करार दिया। देखते ही देखते गाने को लेकर मीम्स और पैरोडी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, जिससे विवाद और तेज़ हो गया।

हालांकि, आलोचनाओं के बीच टोनी कक्कड़ ने ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर गाने की अपनी एक अलग ऑडियंस होती है और लोगों की प्रतिक्रियाएं ही किसी कंटेंट की लोकप्रियता तय करती हैं।
उनका मानना है कि सकारात्मक या नकारात्मक चर्चा, दोनों ही गाने की पहुंच को बढ़ाती हैं। विवादों के बावजूद, ‘लॉलीपॉप’ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी संख्या में व्यूज़ और एंगेजमेंट हासिल कर रहा है। वहीं, इस पूरे मामले पर नेहा कक्कड़ की ओर से अब तक कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है।

फिलहाल, ‘लॉलीपॉप’ को लेकर बहस जारी है। जहां कुछ लोग इसे म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक प्रयोग के रूप में देख रहे हैं, वहीं कई दर्शक इसे कंटेंट की गिरती गुणवत्ता से जोड़कर देख रहे हैं।

Lollipop Controversy: ‘लॉलीपॉप’ गाने पर मचा बवाल, नेहा–टोनी कक्कड़ सोशल मीडिया पर ट्रोल
Dec 20, 2025, 6:38:00 PM
"नई सोच, नई उम्मीद — जब मातृत्व की परिभाषा बदलने लगी उम्र की सीमाएं"
Oct 25, 2025, 12:05:00 PM
बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार – BPSC और BSSC ने जारी की बड़ी भर्तियाँ
Oct 25, 2025, 11:00:00 AM
Unique Baby Name : 2025 में बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ नाम: ट्रेंडिंग और अर्थपूर्ण नामों की सूची
Jun 03, 2025, 6:48:00 PM