बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार है। बिहार लोक सेवा आयोग हो या बिहार कर्मचारी चयन आयोग सबने अपने औकात से बढ़कर रिक्तिया दी है। अब रिक्तिया पूरा होगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग की बात करे तो TRE 4.0 (School Teacher ), 71 st संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 , AEDO भर्ती 2025 ,HOD भर्ती 2025 ,असिस्टेंट सेक्शन अफसर भर्ती 2025 , बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक परीक्षा इत्यादि के पदों के आवेदन लिए है।
उम्मीद है की इन सभी रिक्तियों को बिहार लोक सेवा आयोग इन सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द कर लेगी इस रिक्तियों की परीक्षा की संभावित तिथियों को जानने के लिए BPSC का आधिकारिक वेबसाइट www.bpsconline.com को नियमित देखते रहे। BPSC के वेबसाइट पर EXAM CALENDER भी जारी किया है जिससे आप अपने भर्ती की संभावित परीक्षा के बारे में जानकारी ले सकते है
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने भी इंटर लेवल भर्ती 2025 में 23,175 पदों पर रिक्तिया निकली है
जिसमे एलडीसी ,क्लर्क कम टाइपिस्ट , पंचायत सचिव ,राजस्व कर्मचारी ,असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर , डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि। इंटर पास विद्यार्थियों के लिए ये बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से ये सुनहरा मौका है।
आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तक सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित की गयी है। इस परिखा में चयन प्रिमिल्स , मेन्स और इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन BSSC के आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर कर सकते है।
आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 है।
पटना से K.K की रिपोर्ट